शतरंज प्रतियोगिता में 4 साल से 40 साल के 80 प्रतिभागियों ने लिया भाग।

धनबाद।मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा के बैनर तले धनबाद जिला शतरंज संघ एवं झरिया चैस एकेडमी के सौजन्य से शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ रविवार को दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।यह प्रतियोगिता युवा मंच भवन में आयोजित की गई।मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पवन सोनी,सचिव सुशील साँवड़िया,कोषाध्यक्ष प्रकाश मित्तल,धनबाद जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष शशिनाथ तिवारी,सचिव अरविन्द सिन्हा,झरिया चैस एकेडमी के अध्यक्ष विनोद कुमार साव,सचिव राजा वर्मा सभी के द्वारा एक साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस प्रतियोगिता में 4 साल के बच्चों से लेकर 40 वर्ष के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया।जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में 1100 रुपये और ट्रॉफी,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 700 रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 500 रुपये नगद दिया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मारवाड़ी युवा मंच के विनय रिटोलिया,रोहित सरावर्गी,हर्ष अग्रवाल,मनीष अग्रवाल,सूरज जिंदल,झरिया चैस एकेडमी से सीमा सरकार,गोपाल साव,पूर्व पार्षद अनूप साव,सीए मनोज मित्तल मुख्य रूप से मौजूद थे।इन सभी का योगदान सराहनीय रहा।

920 total views, 1 views today

One comment

  • Good Steps for our society. Marwari Yuva Manch Dhanbad is doing good for all field. This social organization have to do many things for Jharia and Dhanbad.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *