शराब पीकर ऑटो चलाना पड़ा महंगा क्लिक करें और जानें।
NTL: शराब के नशे धुत ऑटो ड्राइवर ने पलटा ऑटो यात्री गंभीर रूप से घयाल मौके पर लोगों ने जम कर कर दी ऑटो चालक की पिटाई।
(धनबाद) भुदा रानी रोड में चलने वाले एक ऑटो ड्राइवर ने शराब के नशे में ऑटो पलटा जिसमे बैठे दो यात्री गंभीर रूप से घयाल हो गया।
बताया जा रहा है के ऑटो हीरापुर से बरमसिया की ओर जा रहा था ऑटो में बैठे यात्री ड्राइवर को बोल रहे थे ऑटो धीरे चलाने पर शराब के नशे में ऑटो ड्राइवर किसी यात्री की बात सुनने को तैयार नही था और तेज़ रफ़्तार से ऑटो चला रहा था।
जब ऑटो बरमसिया फाटक पुल पर पहुची तो वहीं ऑटो पलट गया और कुछ लोगो को हल्की फुल्की चोट आई पर वही आम टाल मांझी बस्ती के रहने वाले अशोक और उसकी पत्नी और बच्चे को गंभीर चोटें आई है।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने ऑटो ड्राइवर की जम कर धुनाई कर दी मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को पास के मेडिकल में इलाज के ले गए।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
653 total views, 1 views today