शहर में पार्किंग स्थल नहीं होने की वजह से जाम की स्तिथि हैं बनी हुई।
धनबाद।शहर में पार्किंग स्थल नहीं मिलने से जाम की स्थिति बनी हुई है। परिवहन विभाग हर जगह पार्किंग व्यवस्था करने के बाद ही ऑटों संख्या के विभाजन पर कोई कार्रवाई करेगी। पार्किंग के लिए स्टीलगेट में जमीन नहीं मिल रही है। जमीन खोजते हुए एक माह बीत चुके है। शहर में पांच हजार ऑटों प्रवेश हो रही है। ऑटो की संख्या के निर्धारन करने के लिए पुटकी, बरवाअड्डा, झरिया, बसस्टैंड, स्टीलगेट में पार्किंग की व्यवस्था होगी। स्टीलगेट को छोड़कर सभी जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था हो चुकी है। इस व्यवस्था के साथ ही ऑटो की संख्या निर्धारित होती,तो शहरवासियों को बहुत हद तक जाम से राहत मिलेगी।
शहर में सबसे अधिक जाम बैंक मोड़, गया पुल के नीचे, झरिया रोड, बरटांड़, स्टीलगेट में लगता है। स्टीलगेट को छोड़ दिया जाए,तो अन्य जगहों के जाम कम हो जाएंगे। यह है रूट गोविंदुपर से स्टीलगेट, स्टीलगेट से स्टेशन। बलियापुर से स्टीलगेट, स्टीलगेट से स्टेशन। तोपचांची व राजगंज से आने वाले ऑटों बरवाअड्डा में रूकेगी। बरवाअड्डा से बसस्टैंड, बस स्टैंड से स्टेशन। भूली बाइपास व बिरसा मुंडा पार्क से आने वाले ऑटों पॉलीटेक्निक मोड़ तक चलेगी। सिंदरी व पाथरडीह से झरिया, झरिया से स्टेशन। महुदा से पुटकी, पुटकी से स्टेशन। कतरास से पुटकी के बीच ऑटों चलनी थी।
769 total views, 2 views today
इसका समाधान क्या है?