शिवलीबाड़ी का हुवा नाम रोशन क्लिक करें और जानें।

कुमारधुबी।शिवलीबाड़ी, मैथनमोड़ निवासी पोरस चन्द्र नाग की लाडली विटिया प्रियंका नाग ने वर्ष 2016/18 में 382 अंक के साथ कॉमर्स में जिले पांचवा स्थान प्राप्त की हैं।जिससे पूरा कॉलेज परिवार के तरफ से बधाई का तांता लगा हुआ हैं।ज्ञात हो कि साहू कॉलेज ऑफ कॉमर्स पिछले 18 वर्षों से लगातार जिले नही बल्की स्टेट टॉपर देता आया है,इस बार भी प्रियंका ने साहू कॉलेज का टॉपर का सिलसिला कायम रखा।प्रियंका से खास बातचीत के दौरान बताया कि अपने सफलता का श्रेय साहू कॉलेज प्रिंसपल श्री आनंद प्रकाश साहू एवं मेरे माता पिता को देना चाहूंगी जिनके आदर्शो पर चल कर यह मुकाम हासिल कर पाई हूँ तथा कॉलेज के धीरज मिश्रा,अनिल सिंह,शाह गुप्फा, आफ़ीफ़ा सभी का भरपूर सहयोग के कारण मुझे टॉपर बनने का सहयोग प्राप्त हुआ हैं।मैं आगे पढ़ाई जारी रखूंगी तथा प्रयास करुँगी की इससे भी बेहतर प्रदर्शन कर अपने क्षेत्र के साथ साथ अपने देश का नाम रौशन करू। साहू कॉलेज ऑफ कॉमर्स ने बिगत 18 वर्षो से 25 टॉपर दिया हैं जिसमे से क्षमा खरकिया जैसी छात्रा ने स्टेट टॉपर में शुमार हैं।वर्ष 2009/11में जिले में 1 से 7 बच्चों ने साहू कॉलेज ऑफ कॉमर्स ही टॉपर का गौरव प्राप्त हुआ हैं।ब्रेकिंग न्यूज परिवार की ओर से प्रियंका नाग एवं साहू कॉलेज के समस्त शिक्षकगण को बधाई।।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

न्यूज़ के लिए संपर्क करे: 7255805585

952 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *