शिव सरोज के पिता खुश नहीं हैं जाँच से कहा सीबीआई जाँच होनी चाहिए तभी इंसाफ।

भूली,धनबाद।झारखण्ड की राजधानी राँची में भूली के युवक शिव सरोज की आत्महत्या किये जाने के बाद अब भी पूरा परिवार सदमे में है। पिता सुरेश प्रसाद वाराणसी से सरोज का अंतिम संस्कार कर शनिवार को भूली पहुंचे। पुत्र के आत्महत्या मामले में किसी जानकारी से असमर्थता जताते हुए कहा कि वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा न्याय नहीं किये जाने से आहत सरोज ने अपनी जिदंगी समाप्त कर ली। इस मामले में सीआईडी जाँच कर रही है, पर उन्हें इस एजेंसी पर भरोसा नहीं है। मामले में सरकार हस्तक्षेप करे और इस मामले की जाँच का जिम्मा सीबीआइ को दिया जाए। बताया कि इस पूरे मामले में चुटिया थाना क्षेत्र के डीएसपी शम्भू कुमार सिंह पूरी तरह से दोषी हैं। उनके ही कारण सरोज ने ऐसा कदम उठाया। चार बहनों के इकलौता भाई सरोज की मौत के बाद इन बहनों की आंखें सूख नहीं पा रही हैं। बहनों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश है। बहन शिवा कुमारी व विभा कुमारी ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने जिस तरह राखी पर उनसे उनका भाई छीन लिया है, इसका न्याय होगा। कहा कि उन्हें इंसाफ नहीं बल्कि राखी में सिर्फ भाई चाहिए।
-धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

709 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *