शेख गुड्डू समर्थक और भाजपा समर्थक के बिच खूनी संघर्ष का खेल खेला गया क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: ब्रेकिंग- महूदा के तारगा मौजा मे जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कई राउंड चली गोली,दो गम्भीर रूप से घायल,एक खोखा बरामद,
पढे पुरा मामला——–
धनबाद: महुदा के महुदा थाना अंतर्गत तारगा पंचायत के तारगा मे महुदा डी.ए.वी से कतरास को जोड़ने वाले सिक्स लाइन सड़क मे ज़मीन विवाद मे तारगा ग्रामीणों व शेख़ गुड्डू के समर्थकों के बीच डंडे-लाठी से मारपीट की घटना हुआ। जँहा दोनों तरफ से कई राऊंड गोली चली, जिसमें तारगा के दो व्यक्ति गंभीर चोटे आई हैं।मौके पर महूदा पुलिस पहुच दोनों पक्ष को समझा कर स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास किया गया।वंही मौके से एक खोखा मिला है।सूत्रों के अनुसार भाजपा समर्थक एवं कांग्रेस नेता शेख़ गुड्डू के बीच खुनी संघर्ष का खेल खेला गया, जहाँ मासूम व भोले-भाले लोगों का इसका खामियाजा भुगतान पड़ा, वही प्रशासन मुख्य दर्शक बने बैठे थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,632 total views, 1 views today