श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा बुजुर्ग व स्टूडेंट्स सम्मानित किए गए।
शास्त्रीनगर,धनबाद।श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रिय समाज द्वारा नव वर्ष स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।स्नेह मिलन कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष परेश चौहान के द्वारा किया गया।महिला मंडल की अध्यक्ष समिता परमार,युवा मंडल अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।इस कार्यक्रम में 51 बुजुर्गों का सम्मान किया गया,जो 75 वर्ष व इससे अधिक उम्र के थे।शिक्षा के क्षेत्र में उच्च क्रमांक लाने वाले 60 छात्रों को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विशेष प्रकार की इनोवेटिव रंगोली प्रतियोगिता,पेंटिंग व अन्य कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।सभी विजेताओं और भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रिया बेन चावड़ा की पेंटिंग प्रदर्शनी भी लगाई गई।स्नेह मिलन समारोह में धनबाद,कतरास व समाज के अधिकांश सदस्य मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सचिव फरशुराम चावड़ा,पीयूष बेगड़,किरण चावड़ा,किरीट चौहान,शीतल चावड़ा, सीमा चौहान व अन्य ने किया।इस मौके पर मंच पर समाज के गणमान्यों में से न्यायपंच अध्यक्ष महेंद्र चौहान,पूर्व अध्यक्ष किशोर परमार,उपाध्यक्ष किरीट चौहान,रोहिणी चौहान,रश्मि चौहान,अमीन चावड़ा,शीतल चावला उपस्तिथ थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्य राजेन्द्र भाई चावड़ा,अशोक चावड़ा,बिमल राठौर,जयेश परमार,ममता बेन परमार,सीमा चौहान,बबीना चावड़ा,मनुबेन चावड़ा व अन्य का सराहनीय योगदान रहा।
*रिपोर्टर संतोष कुमार यादव
*छायाकार संतोष कुमार यादव
1,498 total views, 1 views today