श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय धनबाद ने मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का किया आयोजन।
धैया,धनबाद। बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन किया गया। जिसमे लोगों को हॉस्पिटल मे उपलब्ध सेवाओं के बारे में बताया गया।इस निःशुल्क शिविर में कुल 77 लोगो के आँखों की जाँच की गई ।सभी को हॉस्पिटल चिकित्सीय परामर्श हेतु डॉक्टर से मिलने के लिए बुलाया गया। कार्यक्रम को सफ़ल बनाने के लिए ब्रांच मैनेजर देवेन्द्र शाही, नेहा नेहा सिन्हा,स्टार हेल्थ से राजेश जी, बीओआई एक्सा मचुयल फण्ड से बिनोद भंडारी, तथा श्रेष्ठा नेत्रा चिकत्सालय से उर्मिला,अभिषेक, का योगदान सरहानीय रहा हैं।
2,493 total views, 1 views today