संगठन के विस्तार और सशक्त करने को लेकर बाल्मीकि समाज की बैठक की गई।
बस्ताकोला(झरिया)।भारतीय बाल्मीकि धर्म समाज की बैठक बस्ताकोला झरिया में संस्था के कार्यालय में की गई।जिलाध्यक्ष विशाल बाल्मीकि की अध्यक्षता में यह बैठक शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई।बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर खास रणनीति पर चर्चा की गई।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ विवेक बाल्मीकि ने कहा कि बाल्मीकि समाज के संगठन को और भी विस्तार कर मजबूत करने की जरूरत हैं।धनबाद के हर प्रखण्ड और नगर स्तर पर संगठन का विस्तार किया जाएगा।संगठन को सशक्त और एकजुट बनाना यही प्रयास रहेगा।इस बैठक में मुख्य रूप से प्रकाश बाल्मीकि,सूरज बाल्मीकि,शंकर बाल्मीकि व अन्य मौजूद थे।
1,273 total views, 2 views today