सइज़ा शेख की आने वाली फिल्म की शूटिंग हुई पूरी। मार्च में होगी रिलीज। और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
रिपोर्ट: सरताज
नेशनल टुडे लाइव से
भोजपुरी फिल्म की हॉट अदा कारा सइज़ा शेख ने अपनी आने वाली फिल्म के बारे में मीडिया को खुल कर बताई। ये फिल्म एक दम पारिवारिक है।भोजपुरी फिल्म के बारे जैसा लोग सोचते है। वैसा फिल्म नही है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। मार्च में ये फिल्म रिलीज होगी। दर्शकों को ये फिल्म बहुत पसंद आयेगी। झारखंड और बिहार में इस फिल्म की शूटिंग हुई। शूटिंग के दौरान दर्शकों का जो प्यार मिला उसे देख कर ऐसा लगता है। दर्शक को ये फिल्म बहुत पसंद आयेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये फिल्म रिकॉड तोड़ेगी।
इस फिल्म मुख्य किरदार में नजर आएगी सइज़ा शेख,
सइज़ा ने मीडिया को बताया उनकी आने वाली फिल्म दीवाने हुए हम में उनका पूरा रोल है।
में बस इतना कहूँगी दर्शकों के लिए मूवी देखिये सब पता चल जाएगा। में मीडिया का भी सुक्रिया अदा करती हूँ। जिन्होंने मेरा ओर मेरे फिल्म का अपने चैनल में जगह दी।
इस फिल्म को मुख्य कलाकार अंशु खान, सौरभ कुमार सुमन, सइज़ा शेख, उपासना, महेन्द सिंह, अशोक वर्मा, सुनील सिंह, राकेश पांडेय, खुशबू पांडेय, और इत्यादि।
इस फिल्म के निर्माता- रितालाल पंडित और रौशन कुमार राकेश।
निदेशक; कुमार सरोज।
बैनर: के.के आर एन्टरमेंट।
2,143 total views, 2 views today