सदका ए फित्र प्रत्येक व्यक्ति 65 रूपये निकाला जाए, तंजीम
धनबाद सदका ए फित्र को लेकर आज बुधवार रहमतगंज स्थित मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम में तंजीम अहले सुन्नत के सेक्रेटरी मौलाना गुलाम सरवर कादरी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
जिसमें मदरसा तेगिया अनवारूल उलूम रहमतगंज के प्रिंसिपल मौलाना यूनुस रजा फैजी ने बताया शरीयत के मुताबिक रमजान महीने में हर मालिक-ए-नेसाब पर अपनी और अपने मातहत बच्चों व व्यक्तियों की तरफ से दो किलो पैंतालीस ग्राम गेहूं या इसकी कीमत निकाल कर ईद से पहले गरीबों और जरूरतमंदों को दिया जाना जरूरी है।इसके अनुसार धनबाद में बिक रहे गेहूं की कीमत के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति 65 रूपए सदका ए फित्र निर्धारित किया गया है। तंजीम अहले सुन्नत ने धनबाद के मुसलमानो से अपील करते हुए कहा की वे अपनी और अपने मातहत बच्चों की तरफ से प्रति व्यक्ति 65 रुपए सदका-ए-फित्र निकाल कर गरीबों, मुहताज और मदरसों को अदा करें।
सदका ए फित्र मुसलमानों पर वाजिब है:कारी गुलाम मोहिउद्दीन
सदका ए फित्र मुसलमानों पर वाजिब है जामिया अब्दुल हाई अशरफ गुलजारबाग के प्रिंसिपल हाजी कारी गुलाम मोहिउद्दीन अशरफी ने बताया है के सदका ए फितर गरीबों मिस्कीनों और बेसहारों को दिया जाता है जिससे फितराना भी कहते हैं इसका अदा करना हर मालदार व्यक्ति के लिए जरूरी है ताकि गरीब मिस्कीन और बेसहारा लोग भी ईद की खुशियों में शामिल हो सके ईद के नमाज से पहले फितरा अदा कर देना जरूरी
इस मौके पर जामिया फैजुल बरकात के प्रिंसिपल अलहाज मुफ्ती अलाउद्दीन अफरीदी, जामिया अब्दुल हाई अशरफ गुलजारबाग के प्रिंसिपल अलहाज कारी गुलाम मोहिउद्दीन, अशरफी मदरसा अहले सुन्नत आलिया कादरिया के प्रिंसिप मुफ्ती रिजवान अहमद, सादी अत्तौहीद एजुकेशन सेंटर प्रिंसिपल मौलाना गुलाम मोहिउद्दीन सहित धनबाद के कई उलमा एवं मस्जिदों के इमाम कारी तय्यब अली फैजी गुलाम मोहम्मद अत्तारी कारी इमरान रजा सहित धनबाद शहर के कई ओलामा उपस्थित थे
97,806 total views, 1 views today