सफल अभियर्थियों का टूटा सब्र का बांध क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
धनबाद:में विभिन्न पदों पर 1068 रिक्तियों को भरने के लिए गृहरक्षको की बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से सफल अभर्थियो का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।
ये भी पढ़े—————–
कुल 1068 पदों के लिए हुई नियुक्ति प्रक्रिया में 405 सीट ग्रामीण और 663 सीटें शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित की गई थी।
गृहरक्षा वाहिनी धनबाद में पिछले दिनों हुई जवानों की बहाली की सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं मिलने से नराज होम गार्ड बहाली के सफल अभ्यर्थियों ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर विरोध मार्च निकला, इसमें वैसे अभ्यर्थी भी दिखे जो गोद में अपने साथ नवजात बच्चो को लेकर इस विरोध प्रदर्शन में पहुंची थी , हलाकि सफल अभर्थियो ने स्पष्ट कर दिया है की की जल्द ही इस मामले में कोई ठोस निर्णय नहीं आता है , हमलोग का आंदोलन अब जारी रहेगा। बाइट — सफल अभ्यर्थी होम गार्ड
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
744 total views, 1 views today