सफाई मजदूरों की याद में हुआ कुछ ऐसा क्लिक करें और जानें।
NTL पटना :- आज दिनांक 31 जुलाई 2018 को स्थानीय आई एम ए हॉल गांधी मैदान पटना में सफाई मजदूर दिवस के अवसर पर अमर शहीद रुप सिंह सहित सफाई कार्यों में शहीद हुए देश के तमाम सफाई मजदूरों की याद में शहीदी दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री बिहार प्रकाश श्री जीतन राम मांझी ने किया एवं अध्यक्षता शिव नारायणी मेहतर महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर कृष्णा राम ने की कार्यक्रम में राज्य के विभिन्न जगहों से आए सफाई मजदूर सहित स्वच्छकार समाज के लोगों ने भाग लिया तथा अपने शहीदों को पुष्पांजलि/ श्रद्धांजलि अर्पित किए। इस अवसर पर महिलाओं एवं छात्र-छात्राओं सम्मानित किया गया। तथा मेहतर समाज के वैवाहिक सुविधा हेतु mehtarsamajshaadi.com वेबसाइट को लांच किया गया। पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमान जी ने कहा कि सफाई कर्मियों को लेकर सरकार की मंशा साफ नहीं है। कर्मियों सफाई कर्मियों के लिए कोई ठोस निर्णय अभी तक राज्य सरकार नहीं ली है। आज विश्व सफाई मजदूर दिवस है, लेकिन बिहार सरकार की ओर से कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम इस अवसर पर नहीं कराया गया फिर उन्होंने कहा आज राज्य में कानून व्यवस्था सही नहीं है। सिर्फ विकास के नाम पर ढिंढोरा पीट रही है। आज हुए 2 दिन के बारिश में आधी पटना नालियों में तब्दील हो गई है। पटना जंक्शन से मीठापुर बस स्टैंड जाने वाली सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है। जहां की दो तिहाई वाहन उस रास्ते उस रास्ते से जाने को तैयार नहीं है यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कार्यक्रम के दौरान एक ज्ञापन सौंपा जिसमें सर्वसम्मति से मांग पत्र को प्रस्ताव के बाद पारित किया गया।।
रिर्पोट जितेन्द्र कुमार
पटना
610 total views, 1 views today