सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच पाने का रिकॉर्ड हैं सचिन तेंदुलकर के नाम और भी हैं
क्रिकेट की दुनिया मे सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच पाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम हैं।पहले नंबर पर है सचिन तेंदुलकर जिनसे क्रिकेट का गॉड भी कहा जाता है ।सचिन तेंदुलकर ने कुल मिलाकर 644 क्रिकेट मैच खेले है जिनमे उन्होंने 76 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता है। सचिन तेंदुलकर अब क्रिकेट दुनिया से अलविदा कह चुके है। सचिन तेंदुलकर ने 62 बार वनडे में मैन ऑफ द मैच और 14 बार टेस्ट में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता है। दूसरे नंबर पर है सनथ जयसूर्या जो श्रीलंका के तरफ से खेलते थे सनथ जयसूर्या ने 586 मैच खेले थे अपने पुरे कर्रिएर में और 58 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया था जिनमे उन्होंने 4 बार टेस्ट में, 48 बार वनडे में और 6 बार टी-20 में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
तीसरे नंबर पर है जैक कैलिस जिन्होंने कुल मिलकर 519 मैच खेले थे जिनमे उन्होंने 57 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था जैक कैलिस ने 23 बार टेस्ट में, 32 बार वनडे में और 2 बार टी-20 में मैन ऑफ द मैच अवार्ड जीता था। चौथे नंबर पर है कुमार संगकारा जो श्रीलंका के तरफ से खेलते है कुमार संगकारा ने 594 मैच खेले थे जिनमे उन्होंने 50 बार मैन ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था।
829 total views, 1 views today