समाजसेवी जुली खान ने वो कर दिया जिन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
Dhanbad: वासेपुर स्थित गुलजारबाग और ऑफिसर कॉलोनी में समाजसेवी जूली खान द्वारा मोहल्ले वासियों के लिये पेयजल की व्यवस्था की गई। ज्ञात हो की इस वक्त रमजान का पवित्र महीना चल रहा है और गर्मी अपने चरम पर है। ऐसे में नगर निगम की उदासीनता के वजह से पानी के अभाव मे आम नागरिकों का जन जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। लोगों की कठिनाईयों को देखते हुए समाजसेवी जूली खान ने 85000/- रुपये की अपनी निजी राशि से ऑफिसर कॉलोनी में 450 फीट लंबी पाइप तथा गुलजारबाग में लगभग 200 फीट लंबी पाइप लाईन बिछा कर और नल लगा कर वहां के लोगों के लिये पानी की सुविधा उपलब्ध कराई जिससे मोहल्ले वासियों ने राहत की सांस ली। इस महान कार्य को सफल बनाने में इरफान आलम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया! जो काम नगर निगम के द्वारा किया जाना चाहिये था वो काम जूली खान के सहयोग से हुआ जो की इंसानियत की एक मिशाल है और नगर निगम के मुँह पर एक ज़ोरदार तमाचा है। नगर निगम को इससे सबक लेने की ज़रूरत है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
4,197 total views, 2 views today
Nice work madam Allah will reward you.
Very very good I like it your work
Ye bhut hi khusi ki bat hai me inke nek kam se sahmat hun khush hun allah inko toufiq de ke aage aur bhi in logon ko hamesha madad ke lie khadi rahe .