समाज सेवी नंदलाल अग्रवाल धनबाद के बने क्लिक करें और जानें।
धनबाद—-गोविंदपुर के हर दिल अजीज समाजसेवी श्री नंदलाल अग्रवाल धनबाद क्लब के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। यह हम सबके लिए खुशी की बात है ।केवल गोविंदपुर ही नहीं पूरे कोयलांचल की सामाजिक एवं सांस्कृतिक तथा धार्मिक गतिविधियों में श्री नंदलाल अग्रवाल परिवार का हर संभव योगदान रहता है ।हरदेवराम शंभूनाथ अग्रवाल का यह परिवार आज के दौर में समाज की हर गतिविधि में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा हैं।इनकी अगुवाई में कई धार्मिक प्रवचन धनबाद एवं गोविंदपुर में हो चुके हैं। हाल में चेतना महाविद्यालय सहराज में प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र हरदेवराम छात्रावास कौशल विकास केंद्र गौशाला आदि की स्थापना में श्री नंदलाल अग्रवाल की बड़ी भूमिका रही है ।इस युवा नेतृत्व कर्ता ने शहर के प्रतिष्ठित धनबाद क्लब में उपाध्यक्ष का पद हासिल किया है ।जिसके पदेन अध्यक्ष डीसी धनबाद होते हैं, तो हम सबों को दायित्व बनता है कि धन्यवाद देकर इस युवा समाजसेवी का मनोबल बढ़ाएं।
इस उपलक्ष्य पे समाजसेवी एवं ब्लड-डोनोर-गरूप के संचालक श्री आशीष केजरीवाल ने भी श्री नंदलाल अग्रवाल को शुभाकामनाय एवं आशीषवचन दिए ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
2,239 total views, 2 views today