समाधान के छात्र सार्थक कुमार ने सफल 504 छात्रों में से जिले में किया टॉप।
धनबाद।समाधान के मेधावी छात्र सार्थक कुमार का चयन आकांक्षा-40 के लिए हुआ हैं। आकांक्षा-40 के 504 सफल छात्रों में से सार्थक ने प्रथम स्थान पाया हैं।सार्थक ने पूरे जिले में टॉप किया हैं।जो समाधान के लिए बहुत ही खुशी की बात हैं। उसने नौवीं क्लास के लेवेल -2 परीक्षा में पूरे जिला में प्रथम आ कर समाधान का नाम गौरान्वित किया हैं l वही दूसरी ओर समाधान अपने प्रयासों का परिणाम देख कर खुश हैं ।सार्थक और समाधान ने यह फ़िर से साबित कर दिया कि प्रतिभा सुविधाओं की मोहताज नही होती हैं। समाधान में सार्थक कुमार के वर्ग शिक्षक सदानन्द ठाकुर भी प्रशंसा के पात्र हैं ।उनके मार्गदर्शन और सार्थक के मेहनत से ही यह सम्भव हो पाया हैं । सदानन्द ठाकुर भी समाधान के चन्दन सिंह के छात्र रहे हैं l यहाँ यह कहना ग़लत नहीँ होगा कि समाधान एक ऐसा मंच हैं जहां प्रतिभा ही प्रतिभा को तराश रही हैं ।समाधान इस प्रकार की सफलता से अपने आप में संतोष महसूस करता हैं।
966 total views, 1 views today