समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला में बच्चों की बीच पतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया। क्लिक करें और जाने।
समाधान शिक्षा दान की नई पाठशाला 26 नवंबर 2017 दिन रविवार साप्ताहिक जांच परीक्षा झरिया चिल्ड्रन पार्क हर रविवार की भांति इस रविवार भी बच्चों के बीच प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन हुआ। इस दरमियान बच्चों के बीच जांच परीक्षा में काफी उत्साह का माहौल दिखा इसी बीच वॉलेंटियर्स के द्वारा प्रश्न उत्तर परीक्षा की गई जिसमें वॉलेंटियर्स के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर बड़े उत्सुकता के साथ बच्चों ने दिया उत्तर देने वाले बच्चों को पेन और पेंसिल देकर पुरस्कृत किया गया पिछले सप्ताह प्रथम द्वितीय और तृतीय आए बच्चों को सम्मानित किया गया मौके पर झरिया प्रेस क्लब के बंटी भैया कांग्रेस नेता अभिषेक कुमार सिंह सिंफर के वैज्ञानिक प्रदीप कुमार सिंह सर बिहार का पूर्व अध्यक्ष विजय सर लाइफ लाइन हॉस्पिटल डॉ ओपी अग्रवाल सर मौजूद थे, बंटी भैया अपने जन्मदिन के अवसर पर समाधान के बच्चों के लिए मसालेदार खिचड़ी का आयोजन करवाया सभी बच्चों ने मिलकर गरमा-गरम खिचड़ी का आनंद लिया और बच्चों ने बंटी भैया को जन्मदिन पर हार्दिक-हार्दिक बधाई दी मौके पर समाधान के 45 वालंटियर्स नेहा दीपा सोनी आपदा विशाल आकाश रविंदर अविनाश प्रियंक गोलू अशोक संजय अग्रवाल क्रिस्टल अजय संतोष सदानंद आदि मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,089 total views, 1 views today