सरकारी स्कूल के चापानल का जहरीला पानी पीकर बीमार हुए तीन बच्चे,खतरे से बाहर

चतरा के सरकारी स्कूल के चापाकल में ‘जहर’, पानी पीकर तीन बच्चे बीमार।

चतरा जिले के गिद्धौर प्रखंड के गंगपुर गांव में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर के चापाकल का पानी जहरीला हो गया है. इस चापाकल का पानी पीकर गुरुवार की सुबह तीन बच्चे बीमार पड़ गये. बताया जाता है कि इसी चापाकल का पानी पीने की वजह से सुबह में दो कुत्तों की मौत हो गयी. जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीअो) और गिद्धौर थाना की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

सुबह तीन बच्चों ने चापाकल का पानी पीया और उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें तत्काल डॉक्टर के पास ले जाया गया, जहां से उन्हें चतरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. इलाज के बाद तीनों बच्चों की सेहत में सुधार है. तीनों बच्चे खतरे से बाहर हैं.


झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष संगीता पाठक ने आरोप लगाया है कि गंगपुर गांव के राजू साव ने चापाकल में जहर डाला है. उन्होंने बताया कि राजू साव को लोगों ने उधर से निकलते देखा है. श्रीमती पाठक ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उनसे (संगीता पाठक से) बदला लेने के लिए राजू साव ने पानी में जहर मिलाया है.

संगीता पाठक का कहना है कि ब्लॉक में किसी काम को लेकर राजू साव से उनकी बहस हो गयी थी. उसी दिन उसने धमकी दी थी कि 8 दिन के अंदर इसका अंजाम भुगतना होगा. संगीता के मुताबिक, आज आठवां दिन था और राजू ने अपना काम कर दिया. चापाकल का पानी पीने की वजह से संगीता पाठक का बेटा भी बीमार पड़ गया है. अस्पताल में उसका भी इलाज चल रहा है.

988 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *