सरकार अपनी है जो होगा देखा जाएगा जिला अध्यक्ष के सामने पिस्तौल लहराते हुए क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद: इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब पिस्तौल लहराने वाला तस्वीर अपलोड हो रहा है, जी हा में आप को बता दु की ये तस्वीर में जो आदमी दिख रहा है पिस्तौल चमकाते हुए वो धनबाद BJP पार्टी का नेता है, साथ मे तस्वीर में धनबाद जिला अध्यक्ष BJP पार्टी वो भी नजर आ रहे है।
इससे साफ पता चलता है BJP नेता को कानून का कोई डर नही
आखिर क्यों????कानून किस लिए बना है। कानून को हाथ मे लेने वाले ये दबंग नेता को सजा मिलता है कि नही ये तो अब आने वाला वक़्त ही में पता चलेगा।
ये भी जाने———-
ये तस्वीर कुछ महीनों पहले का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह है भारतीय जनता पार्टी के दबंग जिला महामंत्री श्रीमान संजय झा जी,क्या यह सही है कि आप कोई भी हो किसी भी पद पर है,ऐसे हथियार नही लहरा सकते खुलेआम,भाजपा जिलाध्यक्ष के सामने आम जनता कैसे अपराध मुक्त झारखंड और धनबाद की कल्पना कर सकती है ,यह महाशय की बंदूक लाइसेंस प्राप्त है या नही यह जांच का विषय है सरकार भी आपकी और जांच भी आपकी, देखा जाए क्या होगा, ?????
अभी माननीय पर एक पत्रकार को धमकी देने का आरोप है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
फ़ोटो साभार:- फेसबुक
2,068 total views, 2 views today