सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा के आवाजो में डूबा कोयलांचल। क्लिक करें और जाने।
धनबाद:इस्लाम धर्म के संदेश वाहक मुहम्मद साहब की जश्न ईद-उल-मिलादुन्नबी के पावन अवसर इन गंगन चुम्बी नारो से धनबाद शहर गूँज उठा,
लाखों की संख्या में मुस्लिम धर्म के अनुआयों से धनबाद शहर इस्लामी झंडों के साथ साथ तिरंगा की शान से पट गया। जुलूस केंदुआ कुसुंडा भूली आज़ाद नगर अमन सोसाइटी फैजाने मदीना बाईपास याहया नगर शमशेर नगर पण्डारपाला राहमतगंज आरा मोड़ गुलज़ारबाग करीमगंज वासेपुर अलीनगर कावड़ी पट्टी नया बाज़ार गद्दी मोहल्ला भट्टा मोहल्ला धोबिया पट्टी गजुआटांड..मनाईटांड पुराना स्टेशन टिकिया मोहल्ला दरी मोहल्ला आदि, एरिया से लाखों की संख्या जुलूस बैंक मोड़…सुभाष चौक होते हुए।श्रीमिक चौक… रंगाताण्ड पहुँचते ही वहाँ नौजवान कमिटी पुराना बाज़ार की भव्य स्वागत मंच और मुख्य आकर्षण ड्रोन कैमरे से फूलों एवं शाइन पत्तियों की बारिश….ड्रोन द्वारा निगरानी और विशाल मॉनिटर स्क्रीन शमां बांध रहा था…फर्स्ट-एड…नौजवान कमिटी के सदस्य पये-जल और फलों का वितरण बड़े पैमाने पे किया…ट्राफिक की व्यवस्था DSP ट्राफिक श्री अशोक तिर्की..और श्री ओम प्रकाश दास के साथ नौजवान कमिटी के सदस्यों ने संभाल रखी थीं… नौजवान कमिटी की मंच पर माननीय महापौरश्री चंद्रशेखर अग्रवल उपस्थित थे।मेयर साहब ने कमिटी के सदस्यों के साथ श्रद्धालुओं के बीच फल वितरण किया और नौजवान कमिटी के सदस्यों की हौसले की जम तारीफ की और कहा कि सच मुच नौजवान कमिटी की व्यवस्था और लगन अदभुत है नौजवान कमिटी की मंच पर ट्राफिक DSP श्री अशोक तिर्की श्री ओम प्रकाश भी उपस्थित थे।DSP ट्राफिक ने यातायात में सहयोग के लिए नौजवान कमिटी के सदस्यों का अभार प्रकट किया….इसके इलावा मंच पर…धनबाद थाना प्रभारी…श्री अखिलेश्वर चौबे…बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री शमीम अहमद खान…पार्षद श्री अशोक पॉल…पार्षद श्री निसार आलम…अभजीत राज रविन्द्र वर्मा अजय लाल…राशिद रज़ा अंसारी सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।सब ने एक श्वर में नौजवान कमिटी की जम के तारीफ की…इसके इलावा नौजवान कमिटी ने PMCH कुष्ठ आश्रम मुस्लिम मदरसों सहित छाई-गद्दा के गरीबों और जरूरतमंदों के बीच फल वितरण किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में नौजवान कमिटी के जावेद खान इमरान अली(जीवा)…हुमायूँ रज़ा, मो.शमीम मो.सलाउद्दीन मो.शहाबुद्दीन ताजुद्दीन असरफ खान जहांगीर खान हाजी इमरान अफ़ज़ल अंसारी, परवेज़ खान फिरोज़ अली मुबारक अंसारी मो.अफ़रोज़ तनवीर गुड्डू आरज़ू आलम तमन्ना बाबू खान मो.खालिद मोइन अंसारी आदि सदस्यों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
नोट ये जानकारी सोहराब खान ने दी।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,449 total views, 1 views today