सरकार की डपोरशंखी घोषणाओं का नमूना क्लिक करें और जाने।

 NTL पटना आज राष्ट्रीय जनता दल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने प्रेस वार्ता की ।प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि “No nation can survival without मूव्स fibre” देश नारों और केवल प्रचारों से नहीं चला करता, अस्पतालों में डॉक्टरों और बिस्तरों की भरी कमी है, मरीजों को फर्श पर रखा जा रहा है, देश में डॉक्टरों की भारी कमी है और प्रचार हो रहा है आयुष्मान भारत का। गरीबों के इलाज के नाम पर पूंजीपति वर्ग इस योजना को भी लूट लेंगे। पहले चालू स्वास्थ्य बीमा का भट्ठा बैठा दिया और अब आमिर जैसा इलाज गरीबों का करबाने चले हैं।। 2. विधि व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यहां पुलिस से ज्यादा अपराधियो के हाँथ में AK 47 है,राज्य भर में अपराधी बेलगाम हो गया है, राज्य भर में प्रतिदिन हत्या, गैंगरेप, बलात्कार, बैंक लूट, छिनतई आदि जघन्य अपराध से लोग तबाह हैं।सरकार अपने प्रचार में बेचैन है। और पुलिस – प्रशासन दारू और बालू बेचवाने में लगी हुई है। कल प्रदेश में 7हत्याएं हुई है। और पुलिस मुकदर्शक बनी रहती है।। 3. ना जाने कब किसानों की आय दोगुनी होगी, किसान आसमानी एवं सुलतानी दोनों आपदाओं से जूझ रहे हैं। 4. राजद ने 30 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक पंचायत से मुख्यालय तक गाँधी, लोहिया, जयप्रकाश पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर गोष्ठियां, वृक्षारोपण, अनुसूचित जाति के मुहल्लों में सफाई और सहभोज बुथस्तर पर ग्रामीण विकास संघर्ष समिति का गठन और इसके आगे चरणबद्ध आंदोलन होगा और सत्याग्रह क्र सरकार को हटाया जायेगा। प्रेसवार्ता में राजद आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पी. के. चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश कु. गुप्ता, प्रदेश महासचिव नंदू यादव, मदन शर्मा और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार ।

नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार

446 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *