सरकार की पोल खोलेगा जे०एम०एम
धनबाद : हाल के दिनों में धनबाद जिला समेत राज्य भर में भूख से हुई मौतों के मामले को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कर ली है। राज्य सरकार के खिलाफ पोल खोल कार्यक्रम चलाने की घोषणा झामुमो की धनबाद महानगर कमेटी ने की है।
महानगर कमेटी के सचिव देबू महतो ने बताया कि धनबाद में बैजनाथ, सिमडेगा में संतोषी, देवघर में रूपलाल मरांडी की मौत के लिए सरकार जिम्मेवार है। इन सभी गरीबों को समय पर अनाज मिलता तो इनकी मौत नहीं होती। सरकार ने आंगनबाड़ी स्तर तक प्रत्येक पंचायत के हर परिवार की जानकारी रखने के लिए भारी भरकम नियुक्ति कर रखी है। इसके बावजूद भी सरकार का तंत्र काम नहीं कर रहा है। बीमारों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने में सरकार विफल है। उन्होंने कहा कि पोल खोल कार्यक्रम के तहत गांवों में गरीब, बीमार, असहाय एवं लाचार लोगों को खोजने का काम झामुमो करेगा।
नेशनल टुडे लाइव से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
548 total views, 1 views today