सरपंच ने बुजुर्ग को थूक चटाया और चप्पल से पीटा, यह कैसा रवैय्या?

बिहार सरपंच के घर बिना दरवाजा खटखटाए घुसने पर बुजुर्ग को थूक चटाया, चप्पल से पीटा।
नालंदा । बिहार के नालंदा से एक बेहद शर्मनाक और मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आ रही है. खबर ऐसी है कि उसे पढ़कर आप भी विचलित हो सकते हैं. नालंदा में एक बुजुर्ग व्यक्ति को सिर्फ इसलिए सजा के तौर पर थूक चटाया गया और चप्पलों से पीटा गया, क्योंकि उसने सरपंच के घर में बिना दरवाजा खटखटाए घुसने की दुस्साहस की.
घर में बिना दरवाजा खटखटाए घुसने पर बुजुर्ग व्यक्ति को सजा के तौर पर थूक कर चाटने के लिए किया गया मजबूर, इस व्यक्ति को महिलाओं द्वारा चप्पलों से पीटा भी गया. खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंच गया.

लोगों ने बिहार सरकार के साथ नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया. एक ट्विटर यूजर्स ने सबका साथ सबका विकास हैसटैग के साथ लिखा, बहुत दुखद, आदमी-आदमी का एसा हाल कैसे कर सकता हैं. दण्डनीय अपराध है.

एक अन्य यूजर्स ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस दुखद घटना पर उचित कार्रवाई करने की मांग करते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार, नमस्कार सर यह बहुत गलत काम हो रहा है सर जी इसको देखें और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें’

1,312 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *