सरस्वती पूजा के दौरान संख बजाती हुई मिस झारखण्ड प्रेरणा हाजरा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: मिस झारखंड बन के सुर्खियों में आई धनबाद की बेटी प्रेरणा हाजरा सरस्वती पूजा के दौरान धनबाद पहुँची मिस झारखंड जी हाँ में आप को बता दु की धनबाद के RC हाजरा हॉस्पिटल में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था। उसी में सामिल होने के लिए धनबाद आई। पूजा के दौरान मिस झारखण्ड खुद शंख बजाती दिखी। में आप को आप को बता दु की बहुत कम समय मे मॉडलिंग में छेत्र में अपना एक मूकाम बना ली है धनबाद की बेटी प्रेरणा हाजरा। सरस्वती पूजा के दौरान मिस झारखण्ड की दीवानगी देखी गई पूजा के प्रति आप को यकीन नही होगा।
दूसरी और में आप को बता दु की मिस झारखण्ड प्रेरणा हाजरा डॉक्टर की पढ़ाई भी कर रही है। धनबाद से बाहर काफी मुश्किल होता है फीर भी उन्होंने टाइम निकाल कर धनबाद पहुँची।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल
1,315 total views, 1 views today