सही लड़ाई से नाता जोड़ो क्लिक करे और जाने पूरी बातें।
NTL पटना:- आज दिनांक 29 जुलाई 2018 दिन रविवार को श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभागार में भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री साधु शरण पांडे जी ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। संबोधन में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार व बिहार सरकार विज्ञापनों के द्वारा बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का, नारा जन जन तक पहुंचा रही है। इस नारा को तार-तार मुजफ्फरपुर स्थित बालिका गृह में रवि बालिकाओं के साथ कार्य किया है। शर्मसार हुआ है इस कार्य में संलिप्त चाहे एनजीओ के संचालक ब्रजेश ठाकुर हो या फिर बिहार सरकार के मंत्री मंजू वर्मा के पति चन्देश्वर वर्मा हो चाहे सरकार में पदस्थापित पदाधिकारी व कर्मचारी हो और उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। इसके विरोध में सभी विपक्षी पार्टियां एक स्वर में सदन हो या बाहर एक स्वर में उठाया जिसके फलस्वरुप सीबीआई से जांच की अनुशंसा बिहार सरकार द्वारा की गई। भारतीय लोकमंच सीबीआई जांच का स्वागत करती है लेकिन निष्पक्ष जांच हो और दोषी व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इसके लिए भारतीय लोक मंच पार्टी यह मांग करती है की CBI जांच हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन में हो ताकि सही जांच एवं त्वरित गति से हो जिससे दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके ताकि इस तरीके के कोई और घटना ना हो जाए साथ ही साथ भारतीय लोकमंच पार्टी यह भी मांग करती है। कि बिहार में इस तरह के बालिका गृह को समाप्त करें। और इन सारी बालिका गृहों को ग्रुप सीबीआई जांच के दायरे में लाएं। ताकि सभी जगहों की स्पष्टता स्पष्ट हो सके हद तो तब हो गई जब सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी अपने को सुशासन बाबू मानते हुए, जब कोई मामला भ्रष्टाचार एवं भ्रष्ट कार्य किसी के द्वारा करने पर अभिलंब इस्तीफा मांग लेते जा बर्खास्त कर देते थे, लेकिन इस बार इस तरह की हिम्मत नहीं जुटा पाना शक की सुई उनके तरफ से संकेत करता है। दुष्कर्मियों को बचाने में इनका भी सहयोग हो रहा है। पटना महानगर के जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह एवं भोजपुर जिला के संयोजक ओम प्रकाश पांडे को राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया।
रिपोर्ट: जितेंद्र कुमार
Nationaltodaylive. com
Patna
709 total views, 1 views today