साकार इंडिया के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन।
बरवड्डा, धनबाद।साकार इंडिया ने जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर मंगलम गार्डन में रंगारंग प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता में 350 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।चित्रकला,फैंसी ड्रेस,कृष्ण बाल रूप,राधा रूप,ग्रुप डांस श्रेणियों में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।साकार इंडिया के द्वारा सभी प्रतिभागियों को मैडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
इस शुभ अवसर पर कैलाश कुमार,शिशिर कुमार,राजीव मुखर्जी,रोहित मंडल,सौभिक चटर्जी,सागर,अमन,शिवम,श्रेया,अर्पिता,सुदीप्ता दे,अभिषेक गुप्ता,अर्चना कुमारी व अन्य मौजूद थे।इनके सराहनीय योगदान से ही कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,347 total views, 1 views today