सात दिवसीय उषा सिलाई स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन।

सात दिवसीय उषा सिलाई स्कूल शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का किया गया समापन।

महुदा,16,अकटुबर,नेशनल टुडे लाइव डॉट कॉम। पंचायत सचिवालय, कांड्रा, महुदा मोड़ में झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित उषा इंटरनेशनल लिमिटेड एवं नव भारत जागृति केंद्र, हज़ारीबाग़ के सहयोग से संचालित सात दिवसीय उषा सिलाई स्कूल के शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन किया गया।शिविर के अंत में 10 प्रशिक्षित महिलाओ को झरखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट द्वारा उषा कम्पनी का शिलाई मशीन दिया गया ।समापन शत्र को संबोधित करते हुए झारखण्ड ग्रामीण विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए वर्तमान में हाथुडीह पंचायत, कांड्रा एवं तारग पंचायत के10 गाँवों का चयन किया गया है, जहाँ उषा सिलाई स्कूल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं एवं युवतियों को प्रशिक्षित कर सिलाई एवं कड़ाई के क्षेत्र में आत्म निर्भर बनाया जायेगा।आने वाले समय में बाघमारा के 100 गाँवों का चयन कर व्यापक रूप से सिलाई एवं कड़ाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले महिलाओ में रंजु देवी(भुरंगिया)लक्ष्मी देवी(पत्थरगढ़ीया) चम्पा देवी,(कंचनपुर) भुबनेश्वरी देवी (लुटूटांड) सुषमा देवी(पारजोरिया)प्रियंका देवी(कांड्रा),चमेली देवी (कल्याणपुर) शमीमा प्रवीण ( कचर्रा)सितारा खातून(कुमारडीह)एवं लालजन खातून नागदा सामिल है।मौके पर मुखिया चक्रधारी महतो, परमेश्वर रवानी, उषा इंटरनेशनल के संगीता जैसवाल, रितेश लोहानी, नव भारत जागृति केंद्र के शंकर राणा आदि उपस्थित थे।

1,651 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *