सात वर्षों के बाद गाँव में बिजली के आने से ग्रामीणों में जश्न का माहौल।

बुरुई कुटी में सात वर्षों के बाद आयी बिजली,लोगों में दिखी खुशी।

कांग्रेस जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय के पहल पर लगा ट्रांसफार्मर।

चाईबासा।चाईबासा से करीब 60 किलोमीटर दूर मझगाँव के बुरुई कुटी गाँव के लोग बहुत खुश थे । दिन में गाँव मे जश्न का माहौल तो रात को बिजली के बल्ब उस उपलब्धि की कहानी बयाँ कर रहे थे जो ग्रामीणों को सात वर्षों के बाद बिजली के रुप में मिली थी । अब लोगों को इत्मीनान है कि उनके घरों में अंधेरा नहीं रहेगा और शाम होने पर लालटेन या ढिबरी का सहारा भी नहीं लेना पड़ेगा । यह सब हुआ कांग्रेस जिला सचिव सह मीडिया प्रभारी त्रिशानु राय के प्रयासों की बदौलत । उनकी पहल पर विधुत विभाग के अधिकारियों ने गाँव में ट्रांसफार्मर लगाया।
दरअसल , मझगाँव के बुरुई कुटी गाँव का ट्रांसफार्मर सात वर्षों से खराब पड़ा था । किसी ने इसकी सुध नहीं ली संयोग से उसी गाँव के ही निवासी अंकुरा सिंकु जो कि जेएनयू , दिल्ली से उच्चतर शिक्षा ग्रहण करने के बाद पहले जापान में अपने बुद्धिमता व कुशलता के बल पर आज कैलिफोर्निया में कार्यरत है।अवकाश पर गाँव आये अंकुरा सिंकु ने त्रिशानु राय से बिजली युक्त कराने पर इस मामले में पहल करने की अपील किया था । इसके बाद राय ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बातचीत कर उस गाँव में अतिशीघ्र ट्रांसफार्मर लगवाने का अनुरोध किया । उनकी पहल को गंभीरता से लेते हुए विभागीय अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए उस गाँव में 25 केवी का नया ट्रांसफार्मर लगा दिया।

758 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *