साथी फाउंडेशन समाज के विकास के लिए एक नया प्रयास कर रही है क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: इन दिनों साथी फाउंडेशन समाज के विकास के लिए एक नया प्रयास कर रही है गरीबों का मशीहा बन कर सामने आ रही है, जी ने हा में आप को बता दु की साथी फाउंडेशन की टीम के एक गरीब महिला का सहारा बना।
जनिये ये भी विस्तार से——-
धनबाद: साथी फाउंडेशन के सदस्य प्रतिक कुमार के द्वारा पुराना बाजार के समीप पानी टंकी स्तिथ एक लाचार गरीब महिला को अवव्यस्तिथ अवस्था में देखकर रहा नही गया उसको खाना खिलाने के बाद बच्चो के साथ साथ उसको ऑटो में बैठाकर जालान अस्पताल में लाया गया । वहाँ उपस्थित नेत्र चिकत्साह के डॉक्टर से संपर्क करके उनका ऑपरेशन किया गया।इसमे सबसे बड़ा सहयोग एशियन जालान एवम जीवन रेखा ट्रस्ट के सचिव राजीव शर्मा जी के सहयोग से एवम डॉक्टर के सहयोग से और तो और डॉक्टर विक्रांत के द्वारा ओषधि भी फ्री में दिया गया जिसमें अपने युवा साथियों के सहयोग के भावना के साथ रोहित कुमार भारती, इरफ़ान आलम,ज़ाहिदा परवीन,कुलसुम आज़ाद,प्रतिक,अरबाज़,लड्डन आदि के द्वारा ये कार्य को विनम्रतापूर्वक किया गया।
हमारी युवा साथियों की टीम इस प्रकार के कार्यों को लगातार करती रहती है और प्रयास यही रहती है कि किसी की जान बच जाय इससे बड़ा दिल को सुकून और कुछ नही।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,532 total views, 1 views today