सालों से बंद पड़े शिक्षा के मंदिर में चलाया जा रहा था अनैतिक देह व्यापार ।
निचितपुर। ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के अंतर्गत हीरक रोड में स्थित सालों से बंद पड़े शर्मा आइटीआइ भवन में अनैतिक देह व्यापार संचालित किए जाने की बात सामने आई है। वारदात के मौके से गिरफ्तार पांच महिला व चार पुरुषों के अलावा मकान मालिक दीपक शर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ के दौरान पुलिस को कई मुख्य जानकारियां मिली है। पुलिस कांड अंकित कर तहकीकात कर रही है। सोमवार को उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
शनिवार की रात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा वाहमण टूटी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर वहां से छह महिला के अलावा चार पुरुषों को हिरासत में लिया था। गिरफ्तार लोगों में नितिन बोले, मुन्ना कुमार, अनुज कुमार, राकेश कुमार सिंह शामिल हैं। पुलिस ने उक्त स्थान से 11 पीस मोबाइल, कंडोम के 43 पैकेट, खैनी की पुड़िया, 36 हजार 910 रुपया नगद बरामद किया है। पुलिस को तीन डायरियां हाथ लगी हैं। इनमें कई लोगों के नंबर अंकित हैं।
डीएसपी वाहमन टूटी ने बताया कि हीरक रोड के पास शर्मा आइटीआइ भवन में शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। अनैतिक कार्य में लिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। मकान मालिक को भी इसी मामले में हिरासत में लिया गया है। मामला सेक्स रैकेट से जुड़ा है। यहां बाहर से लड़कियां मंगाई जाती थी। इसका सरगना नितिन उर्फ निषाद बोले और उसके साथ एक महिला शामिल है। इस मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है। छापेमार दल प्रभारी प्रेमचंद हांसदा सहित उनके सहयोगी शामिल थे।
812 total views, 2 views today