सावन मेला आगामी 26 जुलाई को उपहार में मिलेगी स्कूटी।
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव।मारवाड़ी युवा मंच धनबाद शाखा व शक्ति शाखा के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी कि धनबाद में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी आगामी 26 जुलाई को शंभूराम धर्मशाला पुराना बाज़ार धनबाद में सावन मेला का आयोजन किया जा रहा हैं।इस बार कुछ अलग कार्यक्रमों के साथ ही उपहार स्वरूप एक स्कूटी भी दी जाएगी।सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ बच्चों के लिए विशेष आकर्षण होंगे।जिसमें डांस प्रतियोगिता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।स्वादिष्ठ व्यंजनों के स्टॉल्स सहित फैंसी राखी, इम्पोर्टेड चॉकलेट्स,साड़ी, सूट,ज्वैलरी आदि के भी विभिन्न स्टॉल्स उपलब्ध होंगे।लेकिन,इस बार खास आकर्षण का केंद्र सेल्फी और टैटू काउंटर होगा।जो बहुत ही अनोखा होने वाला हैं।इस प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अध्यक्ष पवन सोनी,सचिव सुशील साँवड़िया,संयोजक विकास पटवारी,विनय रटोलिया,मनीष अग्रवाल,रोहित सरावगी,सूरज जिंदल,शक्ति शाखा अध्यक्ष मधु अग्रवाल,सचिव सुनील जिंदल,किरण रिटोलिया,रेखा राही, जितेंद्र अग्रवाल,आदि उपस्तिथ थे।
-छायाकार व रिपोर्ट संतोष कुमार यादव।
992 total views, 1 views today
सुपर