सिटी एसपी ने किया एसएसएलएनटी का निरीक्षण, सुरक्षा के लिए पुलिस जवान तैनात।

धनबाद ।छात्राओं द्वारा किया गया प्रयास काफी कारगर सिद्ध हुआ। सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय ने बुधवार को एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय का औचक निरिक्षण किया। एसपी ने महिला कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण कर वहां के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और देखा कि कौन-कौन से युवक कॉलेज में प्रवेश कर हंगामा करते हैं.
कॉलेज के बाहर एसपी के द्वारा दो महिला पुलिस एवं दो पुलिस पुरुष पुलिस के साथ एंटी रोमियो स्क्वाड का भी ड्यूटी लगा दिया। टाइगर मोबाइल को भी निर्देश दिया कि वे हमेशा कॉलेज के समय में इस क्षेत्र में भ्रमण करें एवं संदिग्ध युवकों को कॉलेज के आसपास नहीं भटकने दें।
कोई भी वाहन बिना प्राचार्य के अनुमति का कॉलेज के अंदर प्रवेश नहीं करना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो दरबान के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
बता दे कि मंगलवार को एसएसएलएनटी कॉलेज के छात्राओं ने एसएसपी मनोज रतन चोथे से मुलाकात कर एक पत्र सौंपा था.
जिसमें यह लिखा गया था कि आए दिन छात्र नेता बिना कारण लड़की कॉलेज में घुसकर बवाल करते हैं, जिससे कॉलेज का माहौल खराब होते जा रहा है और छात्राएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

1,038 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *