सितारों की खोज की विजेता प्रीति निधि जायसवाल को मानती हैं अपना आदर्श।
-युधिष्ठिर महतो(कुमार युडी)।
जामाडोबा(धनबाद)।प्रीति कुमारी एक सामान्य परिवार से हैं।पिता विरेन्द्र यादव पहलवान थे और टाटा कंपनी में काम करते थे।माँ मंजू देवी एक हाउसवाइफ हैं।पर प्रीति ने मॉडलिंग की दुनिया को चुन एक मुकाम को पाया हैं।इसी साल 2017 में आयोजित सितारों की खोज में विजेता हुई और फिर धनबाद में प्रीति के चर्चे होने लगे।जो भी मॉडलिंग से जुड़े लोग हैं।उन सब ने प्रीति के प्रतिभा को सराहा।पर,यह जितना आसान सुनने में लग रहा हैं।यह उतना हैँ नहीं।
8वीं की कक्षा से ही प्रीति को मॉडलिंग करने का शौक रहा हैं।टीवी पर फैशन शोज देखा करती थी।यह बात उसने सबसे पहले अपनी माँ को बताई।पर शुरुआत में मम्मी पापा को मनाना थोड़ा मुश्किल जरूर रहा।पर आखिर में मान गए।जब प्रीति ने अपनी माँ से कहा कि लड़कियाँ इस क्षेत्र में काफी बेहतर काम कर रही हैं।तो फिर समझ मे आया कि मेरी बेटी भी कुछ कर सकती हैं।2016 में आयोजित मून वॉक शो से प्रीति ने शुरुआत की।इस शो के जरिये ही 6 दिनों की ट्रैनिंग भी मिली।क्योंकि,इसके अलावे प्रीति ने किसी भी अन्य प्रकार की कोई ट्रैनिंग नहीं ली हैं।पर सितारों की खोज में विजेता होने के बाद मिस्टर एंड मिस झारखण्ड में डायरेक्ट एंट्री मिली हैं।शुरू शुरू में आस पास के लोगों का बहुत दबाव रहा।कई ने तो विभिन्न तरह की बातें भी की।पर कहते हैं, प्रतिभा इन सब चीजों को मुँहतोड़ जवाब देती हैं।
प्रीति का मानना हैं कि कुछ भी करने के लिए आपको साहस और निडरता दिखानी होगी।सितारों की खोज में विजेता होने के बाद हौसला बढ़ा हैं।आगे कुछ लोगों ने काम के लिए ऑफर भी किया हैं।सितारों की खोज के लिए सहेलियों और परिवार का बहुत साथ रहा।सहेलियों ने ही ड्रेस डिज़ाइन की और हर कदम जो सहयोग हो सका करते थे।दिया,सुषमा,पायल और निकिता का बहुत सराहनीय सहयोग रहा।अभी वर्तमान में प्रीति बीएसएस महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं।पर,भविष्य में मॉडलिंग में एक बेहतर करियर बनाना चाहती हैं और चाहती हैं कि बॉलीवुड फिल्मों में काम करें।प्रीति अपना आदर्श निधि जायसवाल को मानती हैं।जो धनबाद की ही रहने वाली हैं और मिसेस इंडिया में फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं।प्रीति ने आज के लड़कियों के माता पिता को यह संदेश देना चाहा हैं कि हर माता पिता को अपने लड़कियों को आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए।उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए।
नेशनल टुडे लाइव की ओर से शुभकामना।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
3,583 total views, 1 views today
Mubarak ho gud wark midia
Nice piriti welldone
Mubarak ho priti
Aage bhadte rho prity bhaut bhaut mubarak ho
आप कामयाबी की सबसे ऊँची चोटी पर हमेशा बनें रहे हम सब का कामना है ।