सिद्धार्थ गौतम के लिए जुली खान वासेपुर में जनसंपर्क अभियान करते हुए, क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: जैसे जैसे चुनावी तारीख करीब आते जा रहा वैसे ही हर उम्मीदवार मेहनत पूरा कर रहा है।
सिंह मेंशन के छोटे युवराज जो निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है धनबाद लोकसभा से में आप को बता दु की मुस्लिम बाहुल्य छेत्र वासेपुर में जुली खान के नेतृत्व में सिद्धार्थ गौतम के लिए लोगों का प्यार देखने को मिला। वासेपुर काँगेस का गढ़ माना जाता है उस गढ़ में सिद्धार्थ गौतम के लिए क्रेज इतना की देखने लाइक थी।
बीते दिनों महागठबंधन के उम्मीदवार कृति झा आज़ाद का वासेपुर में विरोध कर सुर्खियों में आई जुली खान सिद्धार्थ गौतम के लिए वासेपुर में जनसंपर्क अभियान करते हुए। सिद्धार्थ गौतम को मिला साथ जुली खान का।
जानिए ये भी जुली खान कौन है?????
जुली खान वासेपुर की समाज सेवी है अपने इलाके के लोगों के लिए जीती है। उस छेत्र में जुली खान को सब मानते है दीदी के नाम से भी फेमस है।
नेशनल टुडे लाइव सच है के साथ सच की बात।
1,424 total views, 1 views today