सिन्दरी बन्द कारखाना और डीसी बन्द रेल लाइन थीम रहेगा इस साल दुर्गापूजा में।
धनबाद।न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई।समिति पिछले 52 वर्षों से इस तरह का आयोजन करते आयी हैं।इस समिति की ख़ासियत यह हैं कि समिति सर्व धर्म आपसी भाईचारे के साथ पूजा का आयोजन करती हैं।जिससे जिले भर में एक अलग सन्देश जाता हैं।
सभी धर्म के लोग मिल कर इस पूजा को सफल बनाते हैं।समिति पिछले पाँच वर्षों से लगातार सम्मानित भी हो चुकी हैं।हर वर्ष इस समिति द्वारा बनाये गए पंडाल की खासियत औरों से अलग होती हैं।इसका खास कारण हैं कि यह समिति हर बार समाज से जुड़ी हुई कुछ अलग करने का प्रयास करती हैं।जो काफी सफल होता हैं।
इस वर्ष समिति बाहर से सिन्दरी कारखाने को दर्शा रही हैं।जिसमें बाहर से एक बड़ा ताला भी लगा हुआ रहेगा।इसके माध्यम से केंद्र व राज्य सरकार को एक संदेश देना चाहती हैं कि इस कारखाने को खुलवाने का प्रयास जनता के हित में किया जाये।इस पंडाल के भीतर में बन्द पड़ी डीसी रेलवे लाइन को दर्शाया जाएगा।इसके माध्यम से भी यही संदेश हैं कि लोगों की आवश्यकता के लिए डीसी रेल लाइन को पुनः चालू की जाए।
पंडाल को बनाने से लेकर अन्य खर्च समिति के द्वारा करीब पाँच से साढ़े पाँच लाख किया जा रहा हैं।जिसमें से डेढ़ लाख का खर्च सप्तमी से लेकर दशमी तक भोग भंडारे में किया जा रहा हैं।जो निःशुल्क लोगों की सेवा में होगी।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में चैयरमैन मनोज कुमार सिंह,संरक्षक राजेश गुप्ता,चेतन गोयनका,उदय प्रताप सिंह,अजय नारायण लाल,सोहराब खान,विनय कुमार सिंह,कृष्णा सिंह,डी एन पाठक,बी आर सिंह,बंशीधर सिंह,जावेद खान,अध्यक्ष मुनेश्वर सिंह,सचिव मनोज कुमार सिंह,उपाध्यक्ष तमन्ना,दिनेश,पिंटू,मुख्य संयोजक इमरान खान,रत्नेश कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह,राजू,पिंटू चौबे,पप्पू,रवि,सतेंद्र आदि उपस्तिथ थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
1,908 total views, 1 views today