सिल्वर डव स्कूल का 7वा एनुअल डे फंक्शन क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958 .Santosh yadav

रिपोर्ट:सरताज

धनबाद:सिल्वर डब स्कूल में सातवां एनुअल स्पोर्ट्स डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि डॉ संजीत करण तथा डॉ संगीता करण मौजूद थी सबसे पहले आए हुए अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुआत फीता काटकर किया। आपको बताते चलें कार्यक्रम की शुरुआत में जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मारे गए शहीद जवानों की शहादत में 2 मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि दी गई वही विद्यालय के ट्रस्ट प्रेसिडेंट शाहिद कमर सहित स्कूल के डायरेक्टर शाहिदा कमर स्कूल के प्राचार्य शाहिना फिरदौस की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम की शुरुआत में परेड और झारखंड की संस्कृति को बरकरार रखते हुए छोटा नागपुरी गीत प्रस्तुत किया गया एवं कई प्रकार के खेल प्रतियोगिताएं कराए गए जिसमें बाल रेस बर्स्टिंग द बॉल, बनाना रेस फिल माई बाटल, स्पून मार्बल रेस बुक बैलेंसइंग, रेस डिस्पोजल अरेंजमेंट रेस कथा कबड्डी आदि खेलों का आयोजन हुआ नृत्य में बॉर्बी डॉल राजस्थानी डांस पंजाबी डांस आदि के अलावा अन्य कई फिल्मी गानों पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया वहीं इसके अतिरिक्त बच्चों ने रैक वाक भी किया वहीं का चरण का अंत में खेल प्रतियोगिताओं में उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि तथा प्रेसिडेंट द्वारा मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया विद्यालय किस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी इनका भरपूर साथ दिया वह इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक मिस अर्चना, मिस नाहिद, मिस रेखा , मिस जेबा,मिस आर्शी,मिस सबा,मिस आरजू ,मिस रचना,मिस फलक, 1 शिक्षक गण में शादाब ,शहनवाज विवेक ,इकबाल ,आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।

आप को रखे सबसे आगे।

1,968 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *