सीसीएल वर्कशॉप पर चोरो का हमला, हुवा हवाई फायरिंग।
गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के बनियाडीह स्थित वर्कशॉप पर चोरों ने बुधवार की रात हमला बोल दिया. चोर वर्कशॉप में सेंधमारी कर अंदर दाखिल हो रहे थे. सीसीएल के सुरक्षाकर्मी जो गश्ती पर थे, को इसकी सूचना मिल गयी. गश्ती दल वहां पहुंचा और चोरों को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग कर दी.
बताया जाता है कि बुधवार देर रात लगभग 1:30 बजे 15-20 चोर पिछले दरवाजे से वर्कशॉप में दाखिल हो रहे थे. इसकी भनक वर्कशॉप में तैनात सीसीएल सुरक्षा गार्ड मो रज्जाक व शन्तु ठाकुर को लगी. गार्डों ने तुरंत ही वर्कशॉप में लगे सायरन को ऑन कर दिया. अचानक सायरन की आवाज सुनकर सीसीएल सुरक्षा विभाग का गस्ती दल की टीम पहुंची.
गार्डों को देख चोरों ने पथराव शुरू कर दिया. इससे सुरक्षा गार्ड सकते में आ गये. चोरों की संख्या अधिक थी. वे सुरक्षाकर्मियों पर भारी पड़ रहे थे. सुरक्षाकर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद चोर वहां से भाग खड़े हुए.
मामले की सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही संजीव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान भी चलाया. पुराने चोरों के बारे में भी जानकारी ली. घटना के संदर्भ में सीसीएल सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश दास ने बताया कि चोरों के हमले में सुरक्षा गार्डों को कोई नुकसान नहीं हुआ. चोरों को खदेड़ने के लिए चार चक्र फायरिंग की गयी.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,232 total views, 1 views today