सुपर डिवीजन A डिवीजन लीग 25 अक्टूबर से क्लिक करें और जाने।
धनबाद:सुपर डिवीजन और ए डिवीजन लीग मुकाबले 25 अक्टूबर से शुरू कर दिए जाएंगे। धनबाद क्रिकेट संघ के महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को होटल रैमसन में सुपर डिवीजन और ए डिवीजन क्लब के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में इस बात पर सहमति बनी। बताया कि दोनों डिवीजन की टीमों का निबंधन पूरा हो चुका है। अब खिलाडियों के क्लब हस्तांतरण की प्रक्रिया 9 से 11 अक्टूबर तक किया जा सकेगा। खिलाडी होटल रैमसन में स्वयं महासचिव के सामने हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। बैठक के दौरान ए डिवीजन की टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया। ग्रुप ए में खन्ना क्रिकेट क्लब, जगजीवन नगर क्रिकेट क्लब, सहारा इलेवन, डबल एक्स, वाइसीए और यंग स्टार क्लब तथा ग्रुप बी में जगजीवन नगर स्पोर्टिंग, यूथ स्टार, रामनारायण सिंह मेमोरियल क्रिकेट कोचिंग कैंप, लोयाबाद स्टेशन, सिमलाबहाल क्रिकेट क्लब और पैंथर क्लब की टीमें हैं।
बैठक में डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, संयुक्त सचिव बीएच खान, बाल शंकर झा, सुनील कुमार, इंद्रजीत सिंह के अलावा क्लब प्रतिनिधियों में मनोज कुमार सिंह, मो शाकिब, तलत अजीज, अासिफ खान, दीपक कुमार, बिजय कुमार सिंह, दीपक साह, अमन कुमार, अबरार अली, सूरज मिश्रा, हरीश थापा और मनीष कुमार आदि थे।
———————————————————-
स्कूल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक 5 अक्टूबर को
बुलाई गई है। डीसीए महासचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि इसमें सभी स्कूल के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक दोपहर बाद तीन बजे होटल रैमसन में होगी। इसमें स्कूल टूर्नामेंट दुर्गापूजा के तुरंत बाद शुरू किए जाने को लेकर चर्चा की जाएगी।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।
1,692 total views, 2 views today