सुभम ने सबको मात देकर ताज अपने नाम किया। क्लिक करें और जाने।
धनबाद : कला भवन इंडोर स्टेडियम में रविवार को राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग व बेंच प्रेस प्रतियोगिता समाप्त हुई। जिला बॉडी बिल्डर संघ द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय राज्य स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में राज्य भर के 300 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। शनिवार को महिला-पुरुष बेंच प्रेस और जिला बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगता आयोजित की गई थी। रविवार दूसरे दिन राज्य बॉडी बिल्डिंग सह मिस्टर झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्य के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे बॉडी बिल्डरों ने प्रदर्शन दिखाया। इसमें शुभम बनर्जी मिस्टर झारखंड चुने गए। धनबाद जिला बॉडी बिल्डर संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद चटर्जी और जेपी मोहंती ने निर्णायक की भूमिका निभाई। आयोजन को सफल बनाने में जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव प्रवीर चटर्जी, जीतू तांती, सोमनाथ चक्रवर्ती, रोहित कुमार, रमेश, सौरव मिश्रा, धीरज शर्मा, मुन्ना चौहान आदि का योगदान रहा।
*दिव्यांग नूर ने सबका ध्यान खींचा*
बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में बर्नपुर के दिव्यांग नूर-ए-नजर बॉडी बिल्डर ने सबका ध्यान खींचा। नूर पोलियो ग्रस्त है, लेकिन बॉडी बिल्डिंग के प्रति उसका जज्बा आम खिलाड़ियों से कम नहीं है। बॉडी का प्रदर्शन कर उसने सबका ध्यान अपने ओर आकर्षित किया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके जज्बे को सलाम किया।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
1,380 total views, 1 views today