सोची समझी साजिश के तहत 90%छात्र फैल क्लिक करें और जाने।

NTL/पटना:- आज (03अक्टूबर2018) को बिहार राज्य पारा मेडिकल छात्र संघर्ष समिति के बैनर तले बिहार के पारा मेडिकल के छात्रों ने pmch से न्याय मार्च निकाला और कारगिल चौक तक गया। और विरोध में सभी मौजूद छात्र- छात्राओं ने कारगिल चौक पर सभी ने अपना- अपना मार्कशीट जलाया। और यह न्याय मार्च एक सभा में तब्दील हो गया। इस सभा को संबोधित करते हुए बिहार राज्य पारा मेडिकल के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि- बिहार के पारा मेडिकल छात्र बीते दिनों भूख हड़ताल पर थे। अपनी बुनियादी मांगों को लेकर इसी बीच 2016 बैच के प्रथम वर्ष का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें 90% छात्रों को एक सोची समझी साजिश के तहत फेल कर दिया गया है। जिससे कि छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो गया। प्राचार्य HOD के द्वारा पारा मेडिकल छात्रों को फैल करने की धमकी दी जा रही है, मैं इसकी उच्च स्तरीय न्यायिक जांच चाहता हुँ। छात्रों के कॉपी की पुनर्मूल्यांकण माननीय उच्च न्यायालय के संरक्षण में हो। जिससे छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बचे। वहीं dmc इकाई के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सुमन ने कहा ही की बीते चार बरसो में रिजल्ट का प्रतिशत सबसे ज्यादा इस बार खराब दिया गया है। जिस वजह से कई छात्र डिप्रेशन का शिकार हो गया है। और कई आत्महत्या करने पर तुले हैं। आज तो मेडिकल कॉलेजों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है, पढ़ाई लिखाई की व्यवस्था चौपट हो गई है। इस न्यायमार्च में सन्नी कुमार सिंह, लल्लन कुमार, नितीश कुमार, भागीरथ, नंदकिशोर, विशाल, अंजलि, पूजा, पिंकी और काफी संख्या में छात्र- छात्राओं शामिल हुए।।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार 9835066487

नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार

810 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *