स्कार्पियो चालक गाड़ी समेत लापता
NTL NEWS
हर खबर आप तक
Dhanbad : गोमो हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सुकुडीह के रहने वाले मोहम्मद अजमुद्दीन अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी उम्र करीब 40 वर्ष बीते मंगलवार दोपहर 12:00 बजे से घर से गायब है बताया जाता है कि 12:00 बजे उनके पास एक व्यक्ति आया और गाड़ी को धनबाद के लिए बुक कराया उसके बाद से आज मुद्दीन का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है गाड़ी का भी पता नहीं चल रहा है गाड़ी मालिक गोमो जीतपुर का बताया जाता है गाड़ी का नंबर JH10 BF 2874 है पुलिस को मामले के बारे में सूचना दी जा रही हैl गांव के सेक्रेटरी अथर परवेज ने ने बताया कि लापता अजीमुद्दीन के एक पुत्र पत्नी तथा माता-पिता घर में रहते हैं स्विच ऑफ आने से और पता ना चलने से पूरा घर का रो रो कर बुरा हाल है और पीड़ित परिवार ने पुलिस तथा लोगों से उनके पुत्र को खोज देने की अपील की है परिजनों ने अपहरण की आशंका व्यक्त किया है.
लापता अजमुद्दीन का मोबाइल नंबर 7909098806 स्विच ऑफ आ रहा है।
1,270 total views, 1 views today