स्टार क्लब ने नेहा क्लब को 6 विकेट से हराया शाकिब ने लिए 4 विकेट क्लिक करें और जाने।
नेNTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: DCA के तत्वावधान में आयोजित सुपर डिवीजन मैच में स्टार क्लब ने नेहा क्लब को 4 विकेट से हराया। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी नेहा क्लब की टीम 37 ओवर में 161 रन बना कर ढेर हो गई।
मोहम्मद शाकिब और जीशान की घातक गेंदबाजी के सामने नेहा क्लब के बल्लेबाज घुटने टेक डाले। मोहम्मद शाकिब और जीशान अली ने 4/4 विकेट लिये। नेहा क्लब की ओर से सर्वाधिक रन राहुल यादव ने 50 रन और बुपेंद्र सिंह ने 47रन की पारी खेली और कोई बल्लेबाज ठीक कर नही खेल पाया।
जवाबी पारी खेलने उत्तरी स्टार क्लब की टीम P सिंह की 68 रन की बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर आसानी से मैच जीत लिया।
P सिंह ने 68 रन की पारी में 8 चौके लगाए। वही स्टार क्लब की जीत पर उनके टीम मालिक अपने प्लेयर्स को बधाई दी।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल।
981 total views, 1 views today