स्टेट बार काउंसिल में भी चला मनोज कुमार का जलवा 518 मत लाकर बना विजेता। क्लिक करें जाने आप भी।
स्टेट बार काउंसिल चुनाव में जीते मनोज कुमार
धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन (डीसीए) के अध्यक्ष तथा झारखंड हाइ कोर्ट के अधिवक्ता मनोज कुमार ने सोमवार को झारखंड स्टेट बार काउंसिल के चुनाव में जीत दर्ज की।उन्हें कुल 518 मत मिले।जीत के लिए 504 मतों की जरूरत थी।स्टेट बार काउंसिल के लिए कुल 26 पदों के लिए पिछले माह मतदान हुआ था।अब तक पूरे राज्य में कुल चार अधिवक्ताओं ने जीत हासिल की है।अभी मतगणना का दौर जारी है।रांची में चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही यहां डीसीए सदस्यों तथा अधिवक्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गयी। डीसीए के महासचिव विनय कुमार सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उत्तम विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, इश्तियाक अहमद, मनोज सिंह, संजीव झा, रविजीत सिंह डांग, बाल शंकर झा, बीएच खान, अरविंद महाता, द्वारिका तिवारी, संजीव राणा, जावेद खान, रत्नेश कुमार, सुनील कुमार, सीएम झा सहित कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बधाई दी है।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
649 total views, 1 views today