स्नातक कर्मचरियों को तृतीय श्रेणी में नियुक्ति नहीं करना अन्याय हैं।

धनबाद।यूनियन के निर्णयानुसार झारखंड इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन क्षेत्रीय परिषद धनबाद के तत्वाधान में महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता के समक्ष धरना दिया गया।धरना प्रदर्शन के बाद एक स्मार पत्र बबन प्रसाद सिंह क्षेत्रीय सचिव हस्ताक्षर युक्त माध्यम से अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ऊर्जा निगम को यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें बैजनाथ प्रसाद सिंह,बबन प्रसाद सिंह,भगवान प्रसाद,रामचंद्र प्रसाद गुप्ता,चंदन झा,जितेंद्र सिंह,प्रभुनाथ तिवारी,अशोक प्रसाद आदि सैकड़ो मजदूरों के नेतृत्व में सभा स्थल पर उपस्तिथ मजदूरों को सुपुर्त किया और आग्रह किया कि इस शीर्ष कार्रवाई के लिए प्रबंधक को भेजा जायें।

धरना के दौरान एक सभा की गई धरना धारियों को संबोधित करते हुए बैजनाथ प्रसाद सिंह केंद्रीय अध्यक्ष एवं बबन प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सेवा निवृत्त कर्मचारियों के भाँति सांतवा वेतन लागू किया जाये एवं उसका एरियर 1.1.16 से एक मुस्त दुर्गा पूजा के पहले भुगतान किया जाए।गलत सामूहिक स्थानांतरण को रद्द किया जाये।स्नातक कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी में नियुक्ति नहीं कर अन्याय किया गया हैं।गलत तरीके से फील्ड में स्थापित कर प्रताड़ित किया जा रहा हैं।वर्षो से लंबित अधिकाल भत्ता को दुर्गापूजा के पहले भुगतान किया जाये।इन्होंने कहा कि संयुक्त मोर्चा द्वारा लिए गए निर्णय के आलोक में 7 अगस्त को एरिया बोर्ड स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा और 11 अगस्त से राज्य व्यापी आम हड़ताल किया जाएगा।

-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।

725 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *