स्नातक पास युवाओ के लिए हैं मौका ग्रेजुएट ट्रेनिंग ऑफिसर बन काम करने का।
रोजगार,नेशनल टुडे लाइव डॉट कॉम।एशिया महाद्वीप के सबसे बड़ी भारतीय सुरक्षा कंपनी एसआईएस ग्रुप इंटरप्राइजेज में ग्रेजुएट पास युवाओं के लिए सुरक्षा अधिकारी के रूप में काम करने का मौका हैं।इस कंपनी में 1 लाख 50 हज़ार से भी अधिक स्थायी कर्मचारी हैं।5 हज़ार करोड़ से भी अधिक का वार्षिक कारोबार हैं।देश के सबसे बड़े शहरों में ब्रांच कार्यालय हैं।10 हज़ार से भी अधिक कॉर्पोरेट ग्राहक हैं।ग्रेजुएट ट्रेनिंग ऑफिसर के लिए स्नातक उम्मीदवार जिनकी उम्र 21 से 35 वर्ष की हैं।वे ही आवेदन कर सकते हैं।कुल पदों की संख्या 100 हैं।वेतन 17000 रुपये के साथ अन्य भत्ता वार्षिक वेतन वृद्धि मेस तथा मुफ्त आवास की भी सुविधा कंपनी की ओर से दी जाएगी।इसके अलावे पेंशन,ग्रेजुएटी,मेडिकल,इन्सुरेंस, दो बच्चों की पढ़ाई आईपीएस देहरादून व अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।लिखित परीक्षा 16 और 23 जुलाई को ली जाएगी।450 रुपये के साथ कार्यालय से प्रॉस्पेक्टस व अन्य जानकारी ले सकते हैं।
1,681 total views, 1 views today