सड़क सुरक्षा सेल के अधिकारी कर रहे है वो काम जिनके कारण दुर्घटना हो रही है कम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
धनबाद:जिले में बढ़ती हुई सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क सुरक्षा सेल के अधिकारी अपने निकटवर्ती पुलिस थाने के सहयोग से लगातार दुर्घटना स्थल का भ्रमण कर रहे है। इसी क्रम में आज होटल ज़ील रोड और रानीबाँध तालाब (धैय्या) जैसे दुर्घटना स्थल का भ्रमण किया गया और आवश्यक आंकड़े इकट्ठे किये गए। दुर्घटना का पूर्ण विवरण राँची मुख्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गए मोबी टैब में भरा गया।
वहीँ दूसरी ओर, वाहन जाँच के बाद अपने जरूरी डाक्यूमेंट्स की जाँच करवाने आये वाहन चालकों का यातायात पुलिस थाने में लगातार सड़क सुरक्षा कॉउन्सेल्लिंग किया जा रहा है।
बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक ओर जहाँ पुलिस प्रशासन लगातार वाहन जाँच अभियान और जागरूकता जैसे अभियान चला रही है वहीँ दूसरी ओर आम लोग बेपरवाह होकर सड़क सुरक्षा यातायात नियमों उलंघन करते नजर आते हैं। ये सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का स्वानुशासित होकर पालन करें।
हेलमेट और सीटबेल्ट हमारा रक्षा कवच है, इसका उपयोग हमारी जिम्मेदारी है, बोझ नहीं।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल नेशनल टुडे लाइव।सच के साथ सच की बात।
856 total views, 1 views today