सड़क हादसे में दर्जनों यात्री हुए घायल,सभी को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
बोकारो-धनबाद-रांची मार्ग के NH-32 से कुछ ही दूरी पर एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घटना बीती रात नेशनल हाइवे स्थित बालीडीह थाना क्षेत्र की है.
जानकारी के मुताबिक हादसे में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं. संयोग अच्छा रहा कि जिस तरह का ये बड़ा हादसा हुआ था, उसमें किसी को जान माल की ज्यादा हानि नहीं पहुंची है.
हालांकि इससे होने वाली किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता. वहीं पुलिस स्टेशन पास में होने के कारण तत्काल घायलों को इलाज के लिए जैनामोड़ और कुछ को बोकारो भेजा गया.
इस बारे में ट्रैफिक डीएसपी सुनील रजवार ने बताया कि रांची से एलडी मोटर्स की एक बस धनबाद की ओर जा रही थी कि तभी बालीडीह के पास बस सामने से आ रही बाइक को बचाने के क्रम में एक टेंपो से जा टकराई.
बता दें कि इस दौरान काफी तेज बारिश हो रही थी, जिससे सामने से आ रही किसी भी वाहन को देखने में काफी परेशानी हो रही थी.
बहरहाल, तेज रफ्तार होने के कारण चालक का बस पर से नियंत्रण हट गया, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई और ये हादसा हो गया. वहीं इस सड़क हादसे में टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसमें बैठे चालक को गंभीर हालत में अस्पताल रेफर किया गया है.
575 total views, 1 views today