हजारीबाग में फैला कुत्तों का आतंक,ढाई साल की बच्ची को नोच कर मार डाला।
ढाई साल की दुधमुंही सुधा को कुत्ते ने नोच कर मार डाला।
ईचाक (हजारीबाग) थाना क्षेत्र के बरवाॅ गांव मे शुक्रवार को एक ढाई साल की बच्ची को घर मे घुसकर कुत्तों ने नोच कर जान से मार डाला ।घटना दोपहर ढाई बजे की है ।मृतक बच्ची तापेशवर मेहता की पुत्री सुधा कुमारी है । इस संबंध मे जानकारी के अनुसार बच्ची को घर मे छोड उसकी मां एवं पिता घर के बाहर खेत मे आलु की बुआई कर रहे थे ।उसी समय घर से अचानक जोर से बच्ची को चिल्लाने की आवाज सुनाई दी।आनन फानन मे दौड़ती हुई घर गई तो देखी बच्ची को कुतो ने आंगन मे लाकर लहुलुहान कर दिया है ।ईलाज के लिए ले जाते तब तक बच्ची की जान जा चुकी थी। कुतो ने देखते ही घर से बाहर निकल कर भाग गया ।घटना की जानकारी गांव मे आग की चिनगारी की तरह फैल गई ।बच्ची को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी ।घर वालो की चितकार को सुन कर सभी के आंखो से आंसू थमने का नाम नही ले रहा था ।घटना की सूचना पाकर सीओ आसफ अली, मनोहर राम, थाना प्रभारी सुरेश राम के अलावा कई पंचायत प्रतिनिधि बरवाॅ गांव पहुंच कर ढाढस बंधाया ।चार दिन पुर्व ईचाक बाजार हदारी कुटुमसुकरी पपरासी के आठ लोगो को कुतो ने जख्मी कर दिए थे जिसमे दो लोगो का ईलाज आज भी सदर अस्पताल हजारीबाग मे चल रहा है ।
1,562 total views, 1 views today