हजारीबाग में भोजपुरी फ़िल्म एक योगी 13 सितम्बर को होगी रिलीज क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
फ़िल्म पीआरओ युधिष्ठिर भारतीय की रिपोर्ट।
हजारीबाग।माँ पार्वती फ़िल्म प्रोडक्शन व महतो क्रिएशन के बैनर तले बनी अभिनेता सुबोध महतो की डेब्यू भोजपुरी फ़िल्म एक योगी को लेकर हजारीबाग में प्रेस वार्ता की गई।प्रेस वार्ता में मौजूद फ़िल्म के निर्देशक अमर दुबे व अभिनेता सुबोध महतो ने कहा कि यह पूर्ण रूप से पारिवारिक भोजपुरी फ़िल्म बहुत जल्द हजारीबाग में रिलीज की जाएगी।जानकारी के अनुसार फ़िल्म 13 सितम्बर को झारखंड के कई सिनेमाघरों में फ़िल्म रिलीज होगी।फ़िल्म के निर्देशक अमर दुबे जिन्होंने इससे पहले कई लोकप्रिय टीवी सीरियल व फ़िल्म कर चुके हैं।उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म एक योगी को लेकर कहा कि फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी हैं।ऐसी फिल्में भोजपुरी जगत में काफी कम ही देखने को मिलती हैं।फ़िल्म की कहानी भी काफी अलग और पारिवारिक हैं।
फ़िल्म की कहानी नंदलाल सिंह ने लिखी हैं।जबकि,संगीत अली फैज़ल का हैं।फ़िल्म में कशिश खंडेलवाल,नंदलाल सिंह,अशोक श्रीवास्तव,बॉबी शर्मा,बबिता श्रीवास्तव,डीके व अन्य ने भी अभिनय किया हैं।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,106 total views, 2 views today